LSG vs SRH, IPL 2023 Dream 11 Team: काइल मेयर्स को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Apr 07 2023 16:14 IST
LSG vs SRH IPL 2023

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, Dream 11 Team

IPL 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार (7 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक लखनऊ ने दो मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच खेला है जिसमें उन्हें हार मिली है।

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक ऑलराउंडर काइल मेयर्स पर दांव खेला जा सकता है। काइल मेयर्स आक्रमक खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस सीजन दो मैचों में 210 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन ठोके हैं। मेयर्स गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर सबसे अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर एडेन मार्कराम या केएल राहुल को चुना जा सकता है।

LSG vs SRH: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

LSG vs SRH, Pitch Report

इस सीजन इकाना स्टेडियम पर यह दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यहां पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ था जिसमें लखनऊ ने 50 रनों से जीत हासिल की थी।

इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों को मदद करती है। यहां काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी, वहीं मार्क वुड ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से महज 14 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 5 विकेट चटकाए थे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी़ करने का फैसला कर सकती है।

LSG vs SRH Team News

लखनऊ सुपर जायंट्स - क्विंटन डी कॉक टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद - कप्तान एडेन मार्कराम और गन गेंदबाज़ मार्को जानसेन सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

LSG vs SRH Head-to-Head

कुल - 01
लखनऊ सुपर जायंट्स - 01
सनराइजर्स हैदराबाद - 00

LSG vs SRH: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

LSG vs SRH Dream 11 Team

विकेटकीपर - निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी
ऑलराउंडर - एडेन मार्कराम (उपकप्तान), काइल मेयर्स (कप्तान)
गेंदबाज - थंगरासु नटराजन, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, फजलहक फारूकी

Lucknow Super Giants Playing XI 

केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स/क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान

Sunrisers Hyderabad Probable Playing XI 

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें