हार्दिक पांड्या के पिच को लेकर गुस्से के बाद बड़ा फैसला, एकाना क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर को निकाला गया

Updated: Tue, Jan 31 2023 14:48 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में धीमी और टर्निंग पिच बनाने के लिए लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार (Ekana Cricket Stadium Curator) को हटा दिया गया है। रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आलोचना करते हुए हैरान करने वाली पिच बताया था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यूपीसीए के एक सूत्र के हवाले से कहा, “ क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उनकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है,जो एक अनुभी क्यूरेटर हैं। हम एक महीन के अंदर सब चीजें बदल देंगे। 

“ टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले सेंटर पिंचों पर पहले ही काफी घरेलू क्रिकेट हो चुका था और क्यूरेटर को इंटरेशनल मुकाबलों के लिए एक या दो पिच छोड़नी चाहिए थी। पिचों का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम होने के काऱण फ्रेश विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा था। ”
बता दें कि दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल की थी। मैच के बाद पांड्या ने पिच को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की थी। 

मैच के बाद पांड्या ने कहा था, “ ईमानदारी से कहूं तो ये एक हैरान करने वाली विकेट थी। मुझे मुश्किल विकेट से कोई परेशानी नहीं है। मैं उसके लिए तैयार हूं, लेकिन दोनों विकेट (रांची भी) टी-20 क्रिकेट के लिए थी। जिन स्टेडियम में हम खेलने वाले हैं वहां के क्यूरेटर और मैनेजमैंट को सुनिश्चित करना होगा कि पिचों को पहले से तैयार किया जाए”

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारत औऱ न्यूजीलैंड मौजूदा सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक टी-20 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें