VIDEO: लखनऊ में आया काइल मेयर्स का तूफान, देखिए मुकेश को कैसे मारा तूफानी छक्का
आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले 6 ओवर में तो उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था लेकिन पावरप्ले के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे काइल मेयर्स ने ऐसी तबाही शुरू की जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच में वापस ला खड़ा किया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेयर्स ने चौके- छक्कों की आतिशबाजी करते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 73 रन बना दिए।
अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले मेयर्स ने 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला। दिल्ली के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने स्लोअर बॉल डालकर मेयर्स को फंसाने की कोशिश की लेकिन मेयर्स पहले से ही तैयार थे और उन्होंने इस गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
मेयर्स के बल्ले से गेंद रॉकेट की तरह निकली और स्टैंड में दूर जाकर गिरी। उनके इस तूफानी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म आईपीएल में भी जारी है और वो इस मैच में भी संघर्ष करते हुए आउट हो गए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
चेतन साकरिया की गेंद पर आउट होने से पहले राहुल ने 66 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 8 रन बनाए। उनकी इस धीमी पारी को देखकर फैंस एक बार फिर से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, उनके अलावा नंबर तीन पर आए दीपक हुडा भी इस मैच में ज्यादा कुछ ना कर सके और उनका संघर्ष भी 17 रनों पर खत्म हो गया। इस दौरान हुडा का स्ट्राइक रेट भी 100 से कम का रहा जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पिच कैसा खेल रही थी और मेयर्स ने इसी पिच पर बिल्कुल अलग बैटिंग की।