लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, 11 करोड़ का ये गेंदबाज IPL 2025 के पहले हाफ से हो सकता है बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार मयंक पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं। बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में उन्होंने हाल ही में गेंदबाज़ी करना फिर से शुरू किया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद मयंक चोटिल हो गए थे।
बीसीसीआई द्वारा फिलहाल मयंक की वापसी को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन आईपीएल के दूसरे हाफ में उनकी वापसी हो सकती है।
मयंक का पहले हाफ में मौजूद ना रहना लखनऊ सुपर जायंट्स को लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। फ्रेंचाइजी ने उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था, क्योंकि उस समय वह अनकैप्ड गेंदबाज थे।
पिछले सीजन लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर मयंक ने सुर्खियां बटोरी और आईपीएल के अपने पहले दो मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके बाद उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।
मयंक आईपीएल 2024 में सिर्फ चार मैच ही खेल पाए साइड स्ट्रेन के कारण। रिहैब के दौरान मयंक को एक औऱ चटी लगी, जिससे उनकी वापसी में देरी हुए लेकिन फिर उन्हें बांग्लादेश टी-20 सीरीज में मौका मिला। हालांकि बीसीसीआई ने मयंक की चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से झूझ रहे हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है, जिन्हें मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।