VIDEO: 'लाइफ हो तो ऐसी', लड़कियों ने ऑफिस की बालकनी से देखी विराट कोहली की सेंचुरी
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी ने पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाया, बल्कि फैंस के लिए कई यादगार पल भी छोड़ दिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इस दीवानगी की नई मिसाल बन गया है, जिसे लोग किसी सपने के सच होने जैसा बता रहे हैं।
ये वीडियो बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के पास स्थित एक ऑफिस से जुड़ा है। वहां काम करने वाली एक महिला ने अपनी ऑफिस बालकनी से कोहली की शतकीय पारी का आनंद लेते हुए खुद का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। क्लिप में वो उत्साह से चीयर करती नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में मैदान पर कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
इस वीडियो को इस महिला ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ऑफिस की बालकनी से कोहली की सेंचुरी देखना।”
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी का ये संस्करण 24 दिसंबर से शुरू हुआ, जिसमें विराट कोहली ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए वापसी की। दिल्ली का मुकाबला आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर 1 पर खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने पूरी तरह दबदबा बनाया। हालांकि मुकाबले का कोई लाइव प्रसारण नहीं था और दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति भी नहीं मिली थी। इसके बावजूद कोहली की मौजूदगी ने फैंस को रचनात्मक बनने पर मजबूर कर दिया।
इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें फैंस मैदान के बाहर पेड़ों पर चढ़कर कोहली को बल्लेबाज़ी करते देखने की कोशिश करते दिखे थे। ऐसे माहौल में ऑफिस बालकनी से मैच देखने वाला ये वीडियो और भी खास बन गया। महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अपने ऑफिस के ठीक सामने से विराट कोहली को लाइव खेलते देखना उनके लिए जीवनभर याद रहने वाला अनुभव है। उन्होंने खुद को गर्व से “फैनगर्ल” बताया और ये भी उम्मीद जताई कि कोहली आने वाले वर्षों में, खासकर 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक, इसी तरह शतक लगाते रहेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैदान पर विराट कोहली ने भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने 101 गेंदों पर शानदार 131 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने उस महिला को “सबसे खुशकिस्मत फैन” करार दिया।