14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा गेंदबाज लुंगी नगिडी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।
उनके पिता जेरोम नगिडी का शुक्रवार सुबह अचानक निधन हो गया, जिसके बाद वह तुरंत साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
नगिडी ने भारत के खिलाफ साल की शुरुआत में शुरू हुई टेस्ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए डेब्यू टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद आईपीएल नीलामी में चेन्नई की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपए में खरीदा था।
लेकिन पहले दो मैचों में नगिडी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। नगिडी अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में तीन टेस्ट, चार वनडे औ तीन टी20 इंटरेशनल मैच खेले गए हैं।