ENG vs IND: तीसरे टेस्ट में भारत के प्रदर्शन से मदन लाल निराश, कप्तान को घेरते हुए टीम को दी नसीहत

Updated: Thu, Aug 26 2021 17:23 IST
Image Source: Google

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भारत के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में प्रदर्शन से खुश नहीं है और उनका मानना है कि कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम को अपनी फॉर्म वापस पाने का रास्ता खोजना चाहिए।

लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और उसकी पारी 78 रन पर ढेर हो गई। मदन लाल ने कहा कि कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर चांस लिया। लेकिन कप्तान को इंग्लिश वातावरण में जल्द ही रन बनाने की जरूरत है।

पूर्व ऑलराउंडर ने आईएएनएस से कहा, "अगर आप लीड्स के वातावरण को देखें तो इतिहास बताता है कि यह सुबह के सीजन में जल्द ही विकेट गिरते हैं। कोहली ने शायद चांस लिया क्योंकि इंग्लैंड ने पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं बनाए थे और आप यह नहीं कह सकते कि टॉस के कारण आप हार जाएंगे। आपका मध्य क्रम रन बना रहा है क्योंकि मुख्य बल्लेबाज कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं और हम उनसे रन बनाने की उम्मीद करते हैं।"

मदन लाल का मानना है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना सही फैसला रहता क्योंकि माहौल तेज गेंदबाजों के पक्ष में था और इंग्लिश गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया।

मदन लाल ने कहा, "मेरे ख्याल से इंग्लैंड ने काफी अच्छे से गेंदबाजी की। मैच में अभी भी चार दिन बचे हैं। लीड्स में आमतौर पर कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी लेते हैं क्योंकि ऐसे पिचों पर शुरूआत में गेंद काफी स्विंग करती है।"

उन्होंने कहा, "आप कह सकते हैं कि भले ही शायद भारत वातावरण समझने में भूल कर गया लेकिन अभी भी चार दिन बाकी है और अंत में मध्य क्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी और अगर आपको सीरीज जीतनी है तो इन्हें स्कोर करना होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें