धोनी के आइडिया से मिलती है स्पिनरों को विकेट, कुलदीप यादव का बयान
डरबन, 2 फरवरी| भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने उनके जैसे युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कप्तान विराट कोहली का गुणगान किया है। भारत ने गुरुवार को पहले वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से मात दी। इस मैच में कुलदीप ने तीन विकेट लिए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कुलदीप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब आपके पास दो महान खिलाड़ी- विराट भाई और माही भाई होते हैं, जिनमें से एक टीम को संभालता है और एक टीम की कमान संभाल चुका है, तो इससे काफी मदद मिलती है। एक स्पिनर के तौर पर माही भाई आपका आधा काम कर देते हैं क्योंकि उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। वह बल्लेबाजों को पढ़ने में काफी अच्छे हैं।"
उन्होंने कहा, "एक युवा खिलाड़ी के तौर पर हमारे पास इतना अनुभव नहीं है। इसलिए वह (धौनी) मुझे बताते रहते हैं कि किस परिस्थति में क्या करना चाहिए। एक मानसिकता कप्तान से आती है। विराट भाई कहते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट 10 रन बचाने से ज्यादा जरुरी है। अगर आपका कप्तान यह कहता है तो आप अपने आप में विश्वास करने लगते हैं।"
कुलदीप ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर मेजबान टीम के मध्यक्रम को कमजोर कर दिया था जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 269 रनों पर ही सीमित हो गई थी।
कुलदीप ने कहा, "हमने मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें दबाव में रखा। अगर आप किसी भी विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करते हो तो आपके खिलाफ रन बनाना मुश्किल होता है। मध्य में फाफ डु प्लेसिस और क्रिस मौरिस के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी। अगर मौरिस कुछ और ओवर बल्लेबाजी कर जाते तो वह 290-300 तक पहुंच जाते।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "मुझे लगा था कि मैं उनका विकेट निकाल सकता हूं और मैंने अपना चांस लिया। मैं हमेशा से मानता हूं कि अगर मैं रन रोकने के लिए जाऊंगा तो ज्यादा रन खाऊंगा।"