ICC ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्टऔर बांग्लादेश के महमुदुल्लाह पर लगाया जुर्माना,जानिए वजह

Updated: Sun, Feb 17 2019 17:49 IST
CRICKETNMORE

दुबई, 17 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी महमुदुल्लाह और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर जुर्माना लगाया है। 

आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि महमुदुल्लाह पर मैच फीस का 10 प्रतिशत और बोल्ट पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। महमुदुल्लाह को अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का जबकि बोल्ट को 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। 

इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों के खाते में एक-एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। 

दूसरे वनडे मैच के दौरान महमुदुल्लाह जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अपने बल्ले से कुछ इशारा किया था जबकि बोल्ट ने गेंदबाजी के दौरान कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। 

दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माने को स्वीकार कर ली है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं है। 

मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें