22 साल का गेंदबाज़ बन सकता है भारतीय बल्लेबाज़ों का काल, बाबर ने कहा- 'मैं इंतजार कर रहा हूं'

Updated: Thu, Oct 13 2022 21:47 IST
Image Source: Google

22 साल के शाहीन अफरीदी पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अब वह टी-20 वर्ल्ड कप में जलवे बिखरते नज़र आएंगे। शाहीन की टीम में वापसी से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को काफी राहत मिली है और अब उन्होंने अपने स्टार गेंदबाज़ पर बातचीत करते हुए रिएक्शन भी दिया है। बाबर आज़म ने वर्ल्ड कप से पहले कहा कि मैं शाहीन के फिट होने का लंबे समय से इंतजार कर रहा था।

100 प्रतिशत फिट हैं अफरीदी: बाबर आजम ने शाहीन पर बयान देते हुए यह साफ कर दिया है कि वह 100 प्रतिशत फिट हो चुके हैं। बाबर बोले, 'बिल्कुल, मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि वह पूरी तरह फिट है। मेरी उनसे बात हुई थी, उन्होंने मुझे बताया कि वह अच्छा फील कर रहे हैं। एक टीम और कप्तान के तौर पर मुझे काफी अच्छा लग रहा है, हमारे लिए यह राहत की बात है। अब वो एक्शन में नज़र आएंगे, सभी पाकिस्तानी फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं।'

इंडियन टीम की बढ़ेगी परेशानी: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ की वापसी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। बता दें कि भारतीय टॉप ऑर्डर का रिकॉर्ड लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ों के खिलाफ बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने केएल राहुल, रोहित शर्मा, और विराट कोहली का विकेट चटकाया था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

फटाफट क्रिकेट में कमाल का है शाहीन का प्रदर्शन: बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में शाहीन का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। 22 साल के शाहीन ने अब तक 38 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने कुल 47 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में शाहीन का इकोनॉमी रेट 7.76 का रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें