ऋषभ पंत ने आखिरकार जमाया अर्धशतक, नहीं मनाया जश्न लेकिन कोहली ने खड़े होकर बजाई ताली !
15 दिसंबर। खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने आखिरकार अर्धशतक जमा दिया है। अपने वनडे करियर का पंत ने यह पहला अर्धशतक जमाया। ऋषभ पंत ने 49 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली है।
पंत के साथ - साथ श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया है। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक ये खबर लिखे जाने तक 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ली है।
जब ऋषभ पंत ने अर्धशतक जमाया तो पवेलियन में मौजूद कोहली और टीम के हर एक मेंबर ने ताली बजाकर अर्धशतकीय पारी का जश्न मनाया।