आईसीसी टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो की ‘बल्ले-बल्ले’, टॉप-10 में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं

Updated: Wed, Nov 17 2021 20:06 IST
Major gains for Aussies in latest ICC T20 Rankings no Indian bowler in top-10 (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई हैं। यूएई में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की वजह से वो दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनकर उभरें, जिसके कारण जाम्पा, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श ने आईसीसी रैंकिंग में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

जाम्पा ने इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़ दिया। इस सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी दूसरे स्थान पर विराजमान हैं, जबकि शीर्ष 10 में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।

हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई क्योंकि उन्होंने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही डेथ में विरोधी टीम के रनों को बनने नहीं दिया। हेजलवुड ने फाइनल में 16 रन देकर तीन विकेट झटके, और 11 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में टुर्नामेंट में अपने जलवे दिखाए।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी कई बदलाव किए गए। अबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे की शानदार पारी ने उन्हें चौथा स्थान दिला दिया। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने फाइनल में 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।

इस वजह से मार्श ने छह स्थानों की छलांग लगाई और 13वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे, जबकि डेविड वार्नर के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 और फाइनल में 53 के स्कोर ने उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना दिया। साथ ही वह आठ स्थान ऊपर बढ़कर 33वें स्थान पहुंच गए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तान के बाबर आजम आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं, इसके बाद इंग्लैंड के डेविड मलान दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, भारत के केएल राहुल एक स्थान के गिरावट के साथ छठे पायदान हैं। इसके साथ ही विराट कोहली आठवें स्थान पर बरकरार हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें