लीड्स टेस्ट के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, पंत को फायदा तो जडेजा को झटका; जानिए पुरा हाल
India vs England, ICC Test Rankings: लीड्स टेस्ट के बाद ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग मिली है, वहीं दूसरी ओर सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) को गेंदबाज़ी रैंकिंग में झटका लगा है। पंत की शानदार पारियों का उन्हें इनाम मिला, लेकिन जडेजा को उनका साधारण प्रदर्शन महंगा पड़ गया। रैंकिंग में और किसे फायदा मिला और किसे नुकसान, जानिए आगे की रिपोर्ट में।
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की शानदार पारियों के दम पर पंत को ICC टेस्ट रैंकिंग में करियर की सबसे ऊंची 7वीं रैंक मिली है। इसके साथ ही पंत टेस्ट इतिहास में 800 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। खास बात यह भी रही कि वह एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं, इससे पहले यह कारनामा सिर्फ ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था।
इसी मैच से भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी फायदा मिला है। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद वह पांच पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के डकेट (8वें), ओली पोप (19वें) और जैमी स्मिथ (27वें) की रैंकिंग में भी उछाल आया है।
वहीं दूसरी ओर, लीड्स टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लेकर 172 रन देने वाले रवींद्र जडेजा को बड़ा झटका लगा है। वो अब टॉप-10 गेंदबाज़ों की लिस्ट से बाहर होकर 13वें नंबर पर आ गए हैं। जडेजा की गेंदबाज़ी को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी आलोचना की है और कहा कि उन्होंने पांचवें दिन ‘रफ’ का सही इस्तेमाल नहीं किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, जडेजा टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से योगदान देकर ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बना ली है। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने लीड्स में पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने के बाद अपनी टॉप गेंदबाज़ रैंकिंग बरकरार रखी है, बहीं इंग्लैंड के जो रूट अब भी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं।