'गणित पढ़ाने गया था वापस लौटा तो टीम ने व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया', मलेशियाई क्रिकेटर का छलका दर्द

Updated: Sat, Oct 01 2022 11:47 IST
Malasiya cricketer Harinder Sekhon

मलेशिया के क्रिकेटर और पेशे से शिक्षक (गणित का टीचर) Harinder Sekhon हदपार दुखी हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रेनिंग सेशन से चूकने के बाद उनके प्रति नेशनल टीम के हावभाव ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है। इधर हरिंदर सेखों ने ट्रेनिंग सेशन मिस किया उधर नेशनल टीम ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से ही निकाल दिया। व्हाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने के बाद हरिंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी निराशा व्यक्त की है।

हरिंदर सेखों ने लिखा, 'नेशनल क्रिकेट टीम के कोच मुझे कैसे हटा सकते हैं? बस मैं कल ट्रेनिंग के लिए नहीं जा सका क्योंकि मैं दिन में जॉब करता हूं और ये मेरे उस टाइम से टकराता है। मैनेजमेंट ने कोई उचित समाधान नहीं दिया। कोई सहायता नहीं की, मुझसे बातचीत तक नहीं की। कल्पना कीजिए कि आप अपना व्हाट्सएप खोले और देखें कि आपको ग्रुप से हटा दिया गया है।'

हरिंदर सेखों ने कहा, 'मैं काम (शिक्षक) कर रहा हूं और क्रिकेट खेल रहा हूं और साथ ही एक और जपिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश भी कर रहा हूं। कल ट्रेनिंग के लिए अपनी अनुपलब्धता देने के कुछ ही मिनटों में मुझे कोच द्वारा हटा दिया जाता है। मैंने उन्हें काम और परिवार की अपनी कठिन स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए मैसेज भी किया था।' 

हरिंदर सेखों ने आगे कहा, 'मुझे हटाने का उचित कारण नहीं बताया गया। अन्य लोग भी काम कर रहे हैं, पढ़ रहे हैं आदि लेकिन उनकी अनुपलब्धता के बाद भी वो ग्रुप में बने रहते हैं। वास्तव में मैं निराश हूं और सिस्टम से थक गया हूं। मैंने अपने देश के लिए अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसे हासिल करने के लिए मैंने बहुत त्याग किया है और बदले में मुझे शून्य सम्मान मिला।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दिग्गज

हरिंदर सेखों ने कहा, 'मलेशिया में क्रिकेट की बेहतरी की उम्मीद के लिए मेरे साथियों और जूनियर्स के लिए कुछ करने की जरूरत है। मैं इस बारे में बात करने के लिए भाग्यशाली हूं। मैं इस बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत लंबे समय से चुप हूं। मेरे लिए वर्षों की मानसिक यातना और दुर्व्यवहार का आज अंत हो गया। मैं मलेशिया के लिए क्रिकेट खेलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमेशा उपलब्ध हूं।'

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें