टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को धमकी देने वाला शख्स असम से हुआ गिरफ्तार
मुंबई, 22 अगस्त | महाराष्ट्र एटीएस असम से उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर यहां ले आई, जिसने कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एक स्थानीय कोर्ट ने उस व्यक्ति 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
आरोपी की ब्रज मोहन दास के रूप में पहचाने की गई है। दास को मंगलवार को गुवाहाटी से लगभग 80 किलोमीटर दूर असम के मोरीगांव जिले के शांतिपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, उसे जांच के लिए मुंबई लाया गया।
दास ने 16 अगस्त को कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ईमेल करके धमकी भेजी थी।
बीसीसीआई ने मुंबई पुलिस को सूचित किया और एटीएस ने एक जांच शुरू की और दास के स्थान को ट्रैक किया। अधिकारी ने कहा कि एटीएस की एक टीम असम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा।
मोरीगांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद दास को मुंबई लाया गया और मझगांव मजिस्ट्रेट सेकेंड कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एटीएस ने आरोपी से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उसपर केस दर्ज किया।
बीसीसीआई ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है।