मुश्ताक अली : मयंक के अर्धशतक से जीता मणिपुर
विजयवाड़ा, 25 फरवरी - सलामी बल्लेबाज मयंक राघव (नाबाद 80) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर मणिपुर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के मैच में नागालैंड को 10 विकेट से हरा दिया। नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। उसके लिए अबरार काजी (36) सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि सेडेझाइले रुपेरो ने 26 रन बनाए।
मणिपुर ने 16.3 ओवरों में बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मयंक ने 45 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए। प्रफुल्लोमोनी सिंह ने 54 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
इसी ग्रुप के अन्य मैच में दिल्ली ने केरल को सात विकेट से हरा दिया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। दिल्ली ने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली के लिए नीतीश राणा ने 52 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में राणा ने 36 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 33 और हितेन दलाल ने 28 रन बनाए।
केरल के लिए विनोप मनोहरण ने 38, कप्तान सचिन बेबी 37 रनों की पारी खेली।
एक अन्य मैच में जम्मू एवं कश्मीर ने आंध्र प्रदेश को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। उसके सर्वोच्च स्कोरर श्रीकर भरत (41) रहे।
शुभम पुंढीर ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 36 गेंद ली और छह चौके और एक छक्का मारा। कप्तान परवेज रसूल ने 31 रन बनाए।
आईएएनएस