IPL 10: मनीष पांडे ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाड़ी शानदार पारी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Apr 17 2017 20:04 IST

17 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रोमांचक जीत के हीरो रहे मनीष पांडे नें एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।  49 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन की विजय पारी खेलने वाली मनीष ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।

आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले वह 27वें खिलाड़ी हैं। इस पारी के बाद आईपीएल के 94 मैचों की 87 पारियों में उनके 2032 रन हो गए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पार्थिव पटेल (2018 रन) को पीछे छोड़ा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अपनी इस शानदार पारी के साथ ही मनीष पांडे ने ओरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। 5 मैचों में 221 रन के साथ वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।  इस मामले में उन्होंने अपने कप्तान गौतम गंभीर को पछाड़ा जिन्होंने अब तक के 5 मैचों में 196 रन बनाए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें