मनीष पांडे धमाकेदार 79 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ डाला गौतम गंभीर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

21 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पांडे साउथ अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

मनीष पांडे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 48 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। इससे पहले टी20 में भारत के लिए साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

गंभीर ने साल 2007 में जोहन्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 75 रन की पारी खेली थी। 

इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मनीष पांडे (79*) और एमएस धोनी (52*) के आतिशी अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें