मनोज तिवारी ने चुनी IPL 2020 की बेस्ट XI, 2 यॉर्कर स्पेशलिस्ट और 3 ऑलराउंडर को दी जगह; रोहित शर्मा है कप्तान
आईपीएल में केकेआर और राइजिंग पुणे जाइंट्स जैसी टीम के तरफ से खेलने वाले वेस्ट बंगाल के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा को चुना है।
तिवारी ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को जगह दी है। बता दें की राहुल इस साल के ऑरेंज कैप विनर रहे है।
इस टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से इस सीजन में तीसरे नंबर पर बेजोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपनी धाक जमाई है।
मनोज तिवारी ने अपनी इस टीम में तीन बड़े ऑलराउंडर को जगह दी है और तीनों ही मुंबई इंडियंस की टीम के है। तिवारी द्वारा चुने गए पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दूसरे कीरोन पोलार्ड तथा तीसरे क्रुणाल पांड्या है।
तिवारी की इस टीम में गेंदबाजों की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान आठवें स्थान पर मौजूद है। 9वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, 10वें पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा 11वें पर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को जगह मिली है।
मनोज तिवारी द्वारा चुनी गई IPL 2020 की बेस्ट XI कुछ ऐसी दिखती है:-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन