6,6,6,6,6,6,6: Marco Jansen ने रचा इतिहास, गुवाहाटी टेस्ट में धमाल मचाकर की AB de Villiers और Quinton de Kock के महारिकॉर्ड की बराबरी
Marco Jansen Record: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने रविवार, 23 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के दूसरे दिन 91 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के ठोककर 93 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के एक महारिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, गुवाहाटी टेस्ट में मार्को यानसेन ने अपनी 93 रनों की शानदार पारी में भारत के खिलाफ 7 छक्के ठोके जिसके साथ ही अब वो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट इंटरनेशनल की एक इनिंग में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ एबी डी विलियर्स और क्विंटन डी कॉक ने ही ये कारनामा किया।
एबी ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में अपनी 163 रनों की पारी में 7 छक्के जड़े थे, वहीं बात करें अगर क्विंटन डी कॉक की तो उन्होंने साल 2021 में Gros Islet के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 141 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने इतने ही छक्के जड़ने का कारनामा किया।
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि मार्को यानसेन भारत के खिलाफ एक टेस्ट इनिंग में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ लाहौर टेस्ट में अपनी 80 गेंदों पर 103 रनों की इनिंग में 7 छक्के मारे थे।
इतना ही नहीं, यानसेन अब एक टेस्ट पारी में नंबर-9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं, जिन्होंने साल 2008 में नेपियर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 48 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी में 9 छक्के जड़े थे।
बात करें अगर गुवाहाटी टेस्ट की तो यहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 151.1 ओवर में 489 रन बनाए। जान लें कि दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 6.1 ओवर बल्लेबाज़ी की और बिना कोई विकेट खोए 9 रन बनाए।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।