कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब मार्को येनसन ने यशस्वी जायसवाल की गिल्लियां उड़ा दीं। युवा ओपनर गलत शॉट चयन के चलते महज़ 12 रन पर पवेलियन लौट गए। गेंद इतनी तेज़ी से अंदर आई कि जायसवाल के पास रिएक्ट करने का भी मौका नहीं बचा। इस विकेट के साथ दक्षिण अफ्रीका को मैच का पहला बड़ा ब्रेकथ्रू मिल गया।

Advertisement

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार, 14 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने पूरे स्टेडियम को एकदम शांत कर दिया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कर रहे यशस्वी जायसवाल मार्को येनसन की तेज़ और अंदर आती गेंद को गलत समझ बैठे, और नतीजा उनके स्टंप्स उड़ते ही नजर आए।

Advertisement

मार्को येनसन काफी देर से इस ब्रेकथ्रू की तलाश में थे। आखिरकार उन्होंने अपनी लेंथ में बदलाव किया, गेंद थोड़ी बैक ऑफ लेंथ रखी। जायसवाल ने कट शॉट खेलने की कोशिश में बल्ला थोड़ा अंदर की ओर घुमा दिया और गेंद उनके अंदरूनी किनारे से लगकर सीधा लेग-स्टंप में जा लगी। सिर्फ 12 रन बनाकर यशस्वी निराश होकर पवेलियन लौट गए। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। केएल राहुल 13 रन और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत अभी भी साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे है।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 55 ओवर में 159 रन पर ही सिमट गई। एडेन मार्करम और रियान रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा दबाव बनाया कि अगले 10 विकेट सिर्फ 102 रनों के भीतर गिर गए। मार्करम ने 31, रिकल्टन ने 23, वियान मुल्डर और टोनी डी जोर्जी ने 24-24 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह दिन के सबसे बड़े हीरो रहे, जिन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 जबकि अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार