IPL 2020: मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी पारी से रचा इतिहास,वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Sun, Sep 20 2020 22:00 IST
Image Credit: Twitter

मार्कस स्टोइनिस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे मुकाबले में 21 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की तूफानी पारी खेली। पहली बार दिल्ली के लिए खेल रहे स्टोइनिस ने 20 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस तूफानी पारी के दौरान स्टोइनिस ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम हैं। मॉरिस ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच में 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

आखिरी ओवर में दिल्ली ने 30 रन बटोरे। स्टोइनिस ने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाए। इसी ओवर में वह रन आउट हुए। स्टोइनिस ने आखिरी तीन ओवरों में 14 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से 49 रन निकले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें