बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI में हो सकती है इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

Updated: Wed, Jun 19 2019 18:27 IST
Twitter

नॉटिंघम, 19 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गुरुवार को बांग्लोदश के खिलाफ होने वाले मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं। स्टोइनिस चोटिल होने के कारण यहां जारी वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों में नही खेल पाए थे। 

उन्होंने मुकाबले से पहले यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। कोच जस्टिन लैंगर ने हालांकि, इस बात पर जोर नहीं दिया कि स्टोइनिस अगले मैच में वापसी करेंगे या नहीं। उन्होंने यह जरूर संकेत दिए कि हरफनमौला खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे। 

लैंगर ने कहा, "पक्के तौर पर नहीं कह सकते लेकिन उन्हें मौका मिल भी सकता है। बल्लेबाजी के दौरान उनकी मूवमेंट अच्छी रही। हम उन पर नजर बनाए हुए हैं। वह एक टॉप एथलीट और पेशेवर खिलाड़ी हैं। उन्होंने खुद को फिट करने के लिए सब कुछ किया। वह इस मौके को नहीं गंवाएंगे।"

लैंगर ने कहा, "वह जुझारू हैं, इसलिए अभी वो जहां है उसे देखकर मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। इसका श्रेय उन्हें और मेडिकल स्टाफ को देना होगा। उम्मीद है कि टूर्नामेंट में वह अपना प्रभाव छोड़ पाएंगे।"

ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें