स्टोइनिस ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्होंने मुझे दी थी ये खास सलाह

Updated: Tue, Feb 06 2024 19:53 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों और बल्लेबाजों में की जाती है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। भारत ने उनकी कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा वो उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल्स के लिए भी जानें जाते हैं। दुनिया का हर कोई उनसे मिलने की उत्सुकता रखता है और अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स को सुधारने के लिए उनसे सलाह लेते रहते है। अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का नाम जुड़ गया है। उन्होंने धोनी से मिली एक सलाह का खुलासा किया है। 

स्टोइनिस वर्तमान में SA20 2024 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा 'X' पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, स्टोइनिस ने खुलासा किया कि, "एमएस धोनी ने मुझसे एक बात कही। उन्होंने कहा, बड़े मैचों में हर कोई सोचता है कि मुझे कुछ अतिरिक्त करना है, मुझे कुछ अलग करना है। उन्होंने अपना मंत्र बताया और कहा कि वह खुद से कैसे बात करते हैं, वह वहीं रहते हैं, वह स्थिर रहते हैं और कहते हैं, बाकी सभी लोग बदलने जा रहे हैं। मैं यहाँ एकमात्र ऐसा व्यक्ति रहूँगा जो नहीं बदलेगा। और यही बात उसे बाकियों से आगे रखती है।"

आपको बता दे कि धोनी एक बार फिर से आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करते हुए नजर आएंगे। उनका लक्ष्य चेन्नई को छठी बार चैंपियन बनाना है। आईपीएल 2023 का खिताब जीतकर चेन्नई ने 5वीं बार ट्रॉफी उठाई थी। वहीं स्टोइनिस एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

आईपीएल 2024 के लिए CSK का फुल स्क्वाड: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अरवेल्ली अवनीश।

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए LSG का फुल स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें