WATCH: जर्नलिस्ट ने पूछा रोहित से कप्तानी छीने जाने का सवाल, बाउचर ने नहीं दिया जवाब

Updated: Mon, Mar 18 2024 16:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर और नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक इवेंट में शिरकत की जहां उनसे कई पत्रकारों ने सवाल पूछे। इस दौरान मार्क बाउचर और हार्दिक पांड्या से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए जिनसे वो असहज हो गए। बाउचर उस समय असहज स्थिति में नजर आए जब एक पत्रकार ने उनसे एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बारे में सवाल पूछ लिया।

इस दौरान हार्दिक पंड्या उनके ठीक बगल में बैठे थे। बाउचर से इस पत्रकार ने पूछा कि आखिर वो क्या एक कारण था जिसके चलते मुंबई की मैनेजमेंट ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला किया। कप्तानी का सवाल सुनने के बाद हार्दिक पंड्या और मार्क बाउचर दोनों असहज लग रहे थे और दोनों ने ही इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया जिसके बाद कमरे में अजीब सी खामोशी छा गई।

ये पहली बार था जब हार्दिक पांड्या आधिकारिक तौर पर मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इवेंट में हार्दिक ने कप्तानी में बदलाव से जुड़े कई सवालों के भी जवाब दिए। ये पूछे जाने पर कि उनके अनुसार नया अनुभव कैसा होगा, हार्दिक ने कहा कि ये कुछ अलग नहीं होगा क्योंकि टीम में जब भी जरूरत होगी उनके वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा उनका समर्थन करेंगे।

Also Read: Live Score

हार्दिक ने इस बारे में भी बात की कि आखिर कैसे कुछ फैंस ने उनके कप्तान बनने पर निराशा जाहिर की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशंसकों के बारे में बोलते हुए हार्दिक ने कहा, ''बैकलैश बिट। सच कहूं तो, हम प्रशंसकों का सम्मान करते हैं। साथ ही हमारा ध्यान खेल पर भी है। मैं नियंत्रण में रहने वाली चीजों को नियंत्रित करता हूं। मैं उस पर ध्यान केंद्रित नहीं करता जिसे मैं नियंत्रित नहीं कर सकता। साथ ही मैं प्रशंसकों का भी बहुत आभारी हूं। उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं। साथ ही, हम अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें