वर्ल्ड कप 2019 में ये तीन दिग्गज बल्लेबाज दिखाएंगे अपनी बल्लेबाजी का कमाल, मार्क वॉ की भविष्यवाणी

Updated: Fri, May 24 2019 18:45 IST
Twitter

24 मई। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए अपने शीर्ष-3 बल्लेबाज चुने हैं और इन तीनों में भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जोस बटलर और उनके हमवतन डेविड वार्नर के नाम शामिल हैं। क्रिकेट डॉट को डॉट एयू ने मार्क के हवाले से लिखा है, "निश्चित ही कोहली। वह नंबर-1 हैं।"

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज बटलर को उन्होंने अपनी दूसरी पंसद बताया, "जोस बटलर, मैं शीर्ष-3 में उन्हें दूसरे नंबर पर रखूंगा।"

बटलर बीते चार साल में खेल के सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में 50 गेंदों पर शतक जमाया था और इससे पहले फरवरी में 77 गेंदों पर 150 रनों की पारी खेली थी। 

मार्क ने तीसरे नंबर पर उस बल्लेबाज को रखा है जो एक साल के प्रतिबंध के वापसी कर रहा है और वापसी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना। 
मार्क ने कहा, "एरॉन फिंच शानदार है और उतने ही शानदार वार्नर हैं। मैं वार्नर के साथ जाऊंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें