इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, Injured होकर पूरे साल के लिए बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज़

Updated: Sat, Sep 07 2024 11:30 IST
England Cricket Team

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जिसके बीच इंग्लिश टीम से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के घातक तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल होने के कारण पूरे साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

इंग्लिश क्रिकेट ने खुद मार्क वुड से जुड़ी ये जानकारी दी। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स से मार्क वुड के चोटिल होने के कारण पूरे साल क्रिकेट से दूर होने की बात कही। उन्होंने लिखा, 'मेडिकल स्कैन ने पुष्टि की है कि वुड को दाहिनी कोहनी की हड्डी में चोट है। उन्होंने गर्मियों की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी कोहनी में बढ़ती कठोरता और असुविधा महसूस की थी।'

इंग्लिश क्रिकेट ने ये भी साफ कर दिया है कि मार्क वुड पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, इस सीरीज में वुड वापसी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ घर पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन यहां पर ही पहले मैच के दौरान उन्हें चोट लगी जिसके बाद वो सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हुए थे। 34 साल का ये गेंदबाज़ इंग्लैंड के लिए अब तक 37 टेस्ट में 119 विकेट, 66 वनडे में 77 विकेट और 34 टी20 मैच में 50 विकेट चटका चुका है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की तो मेजमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर श्रीलंका पर 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं सीरीज का आखिरी मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम जीत हासिल करके मेहमान टीम को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें