Mark Wood एशेज सीरीज से बाहर,3 साल पहले इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच खेलना वाला गेंदबाज टीम में शामिल

Updated: Tue, Dec 09 2025 11:58 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) बाएं घुटने में चोट के कारण एशेज सीरीज 2025-26 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार (9 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

वुड की जगह मैथ्यू फिशर को टीम में शामिल किया गया है। वुड को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान यह चोट लगी थी।

6 फुट 2 इंच लंबे फिशर ने अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच 2022 में इग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह इंग्लैंड लायंस टीम के हिस्से के तौर पर पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं और इस हफ्ते सीनियर टीम से जुड़ेंगे। एडिलेड में तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा।

वुड जो जनवरी में 36 साल के हो जाएंगे, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन साथ ही उन्होंने माना कि उम्र उन पर हावी हो रही है।

ईसीबी के एक बयान में कहा गया, "वुड इस हफ्ते के आखिर में घर लौटेंगे और अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर ईसीबी मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।"

फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वुड ने अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई थी। पर्थ में खेला गया एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पिछले 15 महीने में उनका पहला टेस्ट मैच था। उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 11 ओवर डाले और एक भी विकेट नहीं लिया और वह मैच के बाद घुटने की के दर्द के चलसे स्पेशलिस्ट से मिले थे। वह ब्रिस्बेन में हुआ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में 8 विकेट की जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।

एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को भी तगड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन कप्तान पैट कमिंस फिट होकर वापस लौटे हैं, जो टीम के लिए अच्छी खबर है। उस्मान ख्वाजा, जो पीठ की समस्या के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, उनके भी फिट होने और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें