VIDEO : मार्क वुड ने अपनी स्पीड से मचाया तहलका, स्लिप फील्डर ने बाल-बाल बचाई ज़ान

Updated: Thu, May 20 2021 16:15 IST
Image Source: Google

भारत दौरे पर अपनी तेज़ रफ्तार से सभी को प्रभावित करने वाले इंग्लिश पेसर मार्क वुड इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में भी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सिर्फ बल्लेबाज़ ही नहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी उनकी स्पीड से हैरान हो चुके हैं। 

डरहम और वारविकशायर के बीच खेले गए काउंटी चैम्पियनशिप मैच के दौरान उनकी एक तेज़ गति की गेंद उनकी टीम के ही स्लिप फील्डर के सिर पर लगते-लगते रह गई। हालांकि, इसी गेंद पर बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड भी हो गया लेकिन गेंद स्टंप पर लगने के बाद सीधा स्लिप फील्डर के पास गई और गेंद में इतनी रफ्तार थी कि गेंद स्लिप फील्डर के सिर पर लगते-लगते बची।

वारविकशायर पहले से ही 19 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था, पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विल रोड्स, रॉबर्ट येट्स और हनुमा विहारी सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद सैम हैन और मैथ्यू लैम्ब पारी को फिर से जीवित करना चाह रहे थे, लेकिन मार्क वुड ने मैच की सर्वश्रेष्ठ गेंद डालकर लैम्ब को क्लीन बोल्ड कर दिया।

ऑफ स्टंप को उड़ाने के बाद गेंद ने ऐसी उड़ान भरी कि फिर वो सीधा दूसरी स्लिप पर खड़े फील्डर के सिर पर लगने से बची। घटना के तुरंत बाद मार्क वुड फील्डर से माफी मांगते नजर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें