AUS vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को लग सकता है तगड़ा झटका, गाबा टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Mark Wood
AUS vs ENG 2nd Test, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 का दूसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 04 दिसंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) अपने घुटने की चोट के कारण ये मुकाबला मिस कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो मार्क वुड ने गाबा टेस्ट से पहले अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की है। ये मार्क वुड का वहीं घुटना है जिसकी मार्च में सर्जरी हुई और इसकी वज़ह से वो जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए। अपने घुटने की चोट के कारण वो करीब नौ महीने क्रिकेट से दूर थे।
खबरों के अनुसार इंग्लिश गेंदबाज़ ने अपने घुटने में हुई समस्या के कारण शनिवार सुबह एलन बॉर्डर फील्ड में हुए इंग्लैंड के वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया और वह टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो कि इस ट्रेनिंग सेशन में अनुपलब्ध रहे। यही वज़ह है अब माना जा रहा है कि मार्क वुड गाबा टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
ये भी जान लीजिए कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले गए एशेज सीरीज 2025 के पहले टेस्ट मुकाबले में भी मार्क वुड गेंदबाज़ी करते हुए बहुत अच्छी लय में नहीं दिखे और उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाज़ी की। आलम ये रहा कि जहां एक तरफ पर्थ के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों ने जमकर कहर बरपाया, वहीं दूसरी तरफ मार्क वुड एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मार्क वुड।