आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO

Updated: Sun, May 04 2025 22:57 IST
Image Source: X

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ एडन मार्करम पंजाब किंग्स के खिलाफ एक खराब शॉट खेलकर बोल्ड हुए और इसके बाद अपना ग़ुस्सा मैदान पर ज़ाहिर किया। अर्शदीप सिंह की गेंद पर अंदरूनी किनारा लगकर मिडल स्टंप उखड़ते ही मार्करम इतने निराश हो गए कि वो जमीन पर बल्ला मारने ही वाले थे। धर्मशाला के मैदान में इस घटना ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मैच में एडन मार्करम का दिन कुछ खास नहीं रहा। 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही, और मार्करम सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही बल्लेबाज़ों को परेशान किया। पहले ओवर में गेंद बार-बार बल्ले का किनारा चूकती रही, लेकिन दूसरे ओवर में अर्शदीप ने बाज़ी मार ली। उन्होंने पहले मिशेल मार्श को आउट किया और फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्करम को भी चलता कर दिया।

यह गेंद बैक ऑफ लेंथ थी, जो बाहर की तरफ जा रही थी। मार्करम ने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे मिडल स्टंप में जा लगी। आउट होते ही मार्करम अपना ग़ुस्सा रोक नहीं पाए और लगभग बल्ला घुमा दिया।

यह रही VIDEO:

आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर

यह पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि आमतौर पर शांत माने जाने वाले मार्करम का यह ग़ुस्सा मैदान पर कम ही देखने को मिलता है। अर्शदीप के इस स्पैल ने पंजाब को शुरुआती बढ़त दिलाई और लखनऊ को दबाव में डाल दिया।

टीमें इस मैच के लिए
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: विजयकुमार वैश्यक, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव।
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: रवि बिश्नोई, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शाहबाज़ अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें