सैमुएल्स पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना

Updated: Mon, Apr 04 2016 20:16 IST

कोलकाता, 4 अप्रैल | वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मार्लोन सैमुएल्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाया गया है। आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ हुए फाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक के साथ आपत्तिजनक भाषा में बात की, जिसके कारण उनकी मैस फीस पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "सैमुएल्स को रविवार को हुए मुकाबले के दौरान आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.4 का दोषी पाया गया, जो एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा, व्यवहार और अपमान करने से संबंधित है।"

यह घटना इंग्लैड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के आखिरी ओवर में हुई। इस ओवर में स्टोक गेंदबाजी कर रहे थे। सैमुएल्स ने इस आरोप को और मैच रैफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है। इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें