BREAKING NEWS: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा,इस ऑलराउंडर को मिली जगह

Updated: Sun, Dec 30 2018 11:17 IST
Twitter

30 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्नस लैबुशान को टीम में शामिल किया है। तीसरे टेस्ट मैच के बाद कप्तान टिम पेन ने मार्नस को टीम में शामिल करने की जानकारी दी।  

मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 137 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय टीम में से किसी भी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है।

सिडनी की पिच स्पिनर के लिए मददगार साबित होती है, ऐसे में मिचेल मार्श की की जगह मार्नस लैबुशान को ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

मार्नस लैबुशान ने इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेले गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। जहां दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 81 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी अपने नाम किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें