VIDEO : जडेजा की नो बॉल पर बोल्ड हुए लाबुशेन, देखने लायक था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन

Updated: Wed, Mar 01 2023 14:30 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भी लग रहा है कि तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा क्योंकि इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 109 रनों पर सरेंडर कर दिया और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मैच में आगे चलती दिख रही है। पहले दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं और अब वो भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 38 रन पीछे हैं।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को यहां तक पहुंचाने में रविंद्र जडेजा ने भी अपना योगदान दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान जडेजा फ्लॉप रहे थे लेकिन गेंद से उन्होंने भारत को ट्रैविस हेड के रूप में पहला विकेट दिलाया। ट्रेविस हेड के बाद मार्नस लाबुशेन भी क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन जडेजा की नो बॉल ने सारा खेल ही बिगाड़कर रख दिया।

जडेजा की बॉल पर लाबुशेन जिस समय बोल्ड हुए उस वक्त उनका खाता भी नहीं खुला था ऐसे में अगर भारत को वो विकेट मिल जाता तो कंगारू टीम मुश्किलों में नजर आती लेकिन लाबुशेन ने इसके बाद भारत को वापसी का मौका नहीं दिया टी-ब्रेक तक उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। फिलहाल लाबुशेन 51 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं और अगर वो बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो जडेजा को अपनी नो बॉल पर बहुत पछतावा होगा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जडेजा की इस नो बॉल को देखकर हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शॉक्ड नजर आए और वो सिर हिलाकर अपनी नाराजगी दिखाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस जडेजा को नो बॉल डालने पर फटकार लगाते दिखे। इस समय ये टेस्ट मैच ऐसे मोड़ पर है जहां अगर भारत को आखिरी सेशन में गुच्छों में विकेट नहीं मिले तो भारत इस मैच में बहुत पिछड़ जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें