WI vs AUS: स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम से छुट्टी

Updated: Fri, Jun 20 2025 08:30 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs Australia 1st Test: मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जून से बारबाडोस में होने वाले पहले टेस्ट मैच से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 जून) को इसकी पुष्टि की। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्मिथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्मिथ औऱ लाबुशेन की जगह सैम कोंस्टास और जोश इंगलिस लेंगे। 

पिछले कुछ समय में टेस्ट में लाबुशेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 2023 में उनका औसत 34.91 था, जो 2024 में और गिरकर 30.93 हो गया। इस साल अभी तक खेले गए चार टेस्ट में उनका औसत 16 से भी कम का रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ओपनर की भूमिका निभाते हुए भी वह फ्लॉप रहे औऱ 17 और 22 रन ही बना सके। 

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, “ मार्नस अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ इस टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य बन सकते हैं। उन्हें पता है कि उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है जिसकी हम या वो उम्मीद करते हैं। हम उनके खेल के उन क्षेत्रों पर उनके साथ काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हमें लगता है कि उन्हें फिर से सीखने की ज़रूरत है। हम उनके कौशल को महत्व देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे चुनौतियों का सकारात्मक तरीके से सामना करेंगे।”

वहीं स्मिथ ने सर्जरी ना कराने का फैसला किया है और वह टीम के साथ वेस्टइंडीज भी गए हैं। लेकिन उन्हें आठ सप्ताह तक स्प्लिंट पहनने की सलाह दी गई है। वह 3 जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हो सकते हैं औऱ स्प्लिंट से उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर ना पड़े। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पिछले साल भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले कोंस्टास के ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं स्मिथ के बाहर होने के बाद इंगलिस मिडल ऑर्डर की जगह को संभालेंगे। बता दें कि इस साल श्रीलंका दौरे पर अपने डेब्यू टेस्ट में इंगलिस ने शानदार शतक जड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक किसी खिलाड़ी के सटीक बल्लेबाजी स्थान की पुष्टि नहीं की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें