VIDEO : मार्नस लाबुशेन ने ड्रेसिंग रूम में पकड़ लिया सिर, भुलाए नहीं भुल रहे रनआउट

Updated: Sat, Mar 12 2022 21:04 IST
Image Source: Google

Pakistan vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मज़बूत भी हो गई। हालांकि, ये दिन कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Run Out) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जब लाबुशेन बल्लेबाज़ी के लिए आए तो वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 0 पर आउट हो गए। लाबुशेन ने 9 गेंदों का सामना किया और नौमन अली की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में साजिद अली (Sajid Ali) के हाथों रनआउट हो गए। हालांकि, इस तरह से रनआउट होने के बाद ना सिर्फ वो ग्राउंड पर निराश दिखे बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी वो दुखी नज़र आए।

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो ड्रेसिंग रूम में कितना दुखी हैं। एक फैन ने इस वीडियो को एडिट भी किया हुआ है और बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया गीत लाबुशेन की स्थिति पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है। हालांकि, इस वीडियो के अलावा उन्होंने खुद अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वो सिर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि, लाबुशेन पहली पारी को भुलाकर दूसरी पारी का इंतज़ार कर रहे होंगे। वहीं, अगर पहले दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं जबकि उस्मान ख्वाजा अभी भी 127 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां से मैच पर अपनी पकड़ को मज़बूत करना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें