VIDEO: कुर्सी पर सो रहे थे लाबुशेन, कुछे ही सेकेंड में सिराज ने कर दी नींद खराब

Updated: Fri, Jun 09 2023 21:19 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तो एक पल ऐसा आया जब बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे लेकिन कुछ ही सेकेंड में मोहम्मद सिराज ने उनकी नींद खराब कर दी।

दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे और चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कैमरामैन ने फोकस ड्रेसिंग रूम पर किया जहां मार्नस लाबुशेन कुर्सी पर सोते दिख रहे थे लेकिन अगली ही गेंद पर यानि चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने वॉर्नर को आउट कर दिया।

तभी कैमरामैन ने एक बार और कैमरा ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम पर घुमाया और तब मार्नस लाबुशेन अपनी नींद से उठ कर बैटिंग के लिए भागते दिखे। लाबुशेन नींद में थे और जब फैंस ने शोर मचाया तो उन्हें पता चला कि वॉर्नर आउट हो गए हैं और तब नजारा देखने लायक था। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इस फाइनल की पहली पारी में भारतीय टीम 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसका मतलब ये था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी लीड मिल गई। हालांकि, ये लीड और भी बड़ी हो सकती थी मगर तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शतकीय साझेदारी करके भारत को थोड़ा वापसी का मौका दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के गेंदबाज दूसरी पारी में कैसी गेंदबाजी करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें