मार्टिन गुप्टिल ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, जड़ दिया देश के लिए सबसे तेज T20 शतक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 फरवरी, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टी20 ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

गुप्टिल ने 54 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 105 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी न्यूजीलैंड के के लिए सबसे तेज शतक है। टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

2 शतक मारने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने

इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक मारने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कॉलिन मुनरो (3 शतक), ब्रैंडन मैकुलम (2 शतक), क्रिस गेल (2 शतक), एविन लुईस (2 शतक), ग्लैन मैक्सवेल (2 शतक) ही ये कारनामा कर पाए हैं। 

सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

105 रन की शानदार पारी की बदौलत गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस पारी के बाद टी20 में उनके 2188 रन हो गए हैं। उन्होंने अपने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा,जिन्होंने 2140 रन बनाए थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें