वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, टीम में हुए बड़े बदलाव
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का एलान कर दिया। विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की वापसी हुई है, जो चोट के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल पाए।
अनरू रसोई, सेठ रेंस के रूप में दो नए चेहरों को मौका मिला है। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों को थोड़ा-थोड़ा आराम दिया गया है। केन विलियमसन पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा नही लेंगे। उनकी जगह टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर को आखिरी 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए आराम दिया गया है। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
वहीं पिता की मौत के कारण वनडे सीरीज से बाहर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को टीम में जगह नहीं गई है। लेकिन वापसी के बाद उनकी जगह बन सकती है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 29 दिसंबर को नेल्सन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टी20 1 जनवरी और तीसरा टी20 3 जनवरी को माउंच मौंहअनुई में खेला जाएगा। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
टीम: टिम साउथी (पहले टी20 के कप्तान), डग ब्रेसवेल, टॉम ब्रूस, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्तिल, मैट हेनरी, अनरू रसोई, ग्लेन फिलिप्स, सेठ रेंस, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, रॉस टेलर (पहली टी 20 में केवल), केन विलियमसन (दूसरे और तीसरे टी 20 में कप्तान), ट्रेंट बोल्ट (सिर्फ तीसरे टी20 के लिए)