27 सितंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को अबुधाबी में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मिड विकेट पर एक शानदार कैच पकड़कर मैच का पासा पलट दिया।
21वें ओर में रूबेल हुसैन की गेंद पर शोएब मलिक ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लग रह थी गेंद फील्डर को चकमा देकर निकल जाएगी। लेकिन मुर्तजा ने हवा में सुपरमैन अंदाज में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका। जिसके बाद फैंस ने उनकी ट्विटर पर जमकर तारीफ की।
बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मुश्फिकुर (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की बदौलत 48.5 ओवर में 239 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई और 37 नरों से मैच हार गई।