Match 26 Weather UPDATE: ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

Updated: Thu, Jun 20 2019 12:46 IST
Match 26 Weather UPDATE: ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images (Twitter)

20 जून। बांग्लादेश ने जब आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा।

आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश के सामने गुरुवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भिड़ेंगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने विश्व कप में दूसरे नंबर का सबसे सफल चेस किया और रनों का पीछा करते हुए अपनी अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। 

शाकिब इस समय गजब की फॉर्म में हैं। वह 384 रनों के साथ इस विश्व कप में बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। 

शाकिब ने इस टूर्नामेंट में अभी तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है जिससे उन्हें विकेट पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल रहा है जो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए शाकिब सबसे बड़ी चुनौती हैं क्योंकि जिस तरह की क्रिकेट शाकिब खेलते हैं, वो निडर है। सामने कोई भी गेंदबाज हो, वे दबाव नहीं लेते। 

मिशेल स्टार्क बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा से चुनौती रहे हैं। ऐसे में शाकिब और स्टार्क की प्रतिस्पर्धा देखने लायक होगी।

कहां होगा मैच

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच

मौसम का हाल

इस मैच के दौरान ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने के एक दो घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें