IND vs SL ODI: श्रीलंका को लगा झटका, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका हुए वनडे सीरीज से बाहर; इन अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह

Updated: Thu, Aug 01 2024 13:04 IST
Matheesha Pathirana and Dilshan Madushanka likely to be out of ODIs against India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच 2 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही मेजबान टीम श्रीलंका को दोहरा झटका लग चुका है। दरअसल, श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंदा हलंगोडा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'मथीशा पथिराना के कंधे में चोट लगी है और क्योंकि यह वही समस्या है जो पिछले साल विश्व कप के दौरान उनके साथ हुई थी, इसलिए उन्होंने इसे जोखिम में न डालने का फैसला किया है।' आपको बता दें कि मथीशा पथिराना को ये चोट पल्लेकेले में तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग करते समय लगी थी। वो इस मैच में बॉलिंग भी नहीं कर पाए थे।

दिलशान मदुशंका की इंजरी पर बात करते हुए श्रीलंका के टीम मैनेजर ने ये बताया है कि मदुशंका हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ये इंजरी हुई थी। ये भी जान लीजिए कि मदुशंका ने टी20 सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला था। गौरतलब है कि पथिराना और मदुशंका के अलावा मौजूदा समय में टीम के दो अन्य तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा औऱ नुवान तुषारा भी इंजर्ड हैं।

ये अनकैप्ड प्लेयर होंगे श्रीलंकन टीम में शामिल

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका के चोटिल होने के बाद अब भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकन टीम में दो अनकैप्ड शामिल किये गए हैं। तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शिराज (Mohamed Shiraz) और ईशन मलिंगा को टीम में जगह मिली है।

श्रीलंका वनडे टीम: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महेश थीक्षाना। असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा

स्टैंडबाय खिलाड़ी: कुसल जेनिथ परेरा, प्रमोद मदुशन, जेफरी वेंडरसे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें