पथिराना Rocked मार्कराम Shocked! 'बेबी मलिंगा' ने यॉर्कर से उखाड़ा मिडिल स्टंप

Updated: Mon, Apr 29 2024 11:26 IST
पथिराना Rocked मार्कराम Shocked! 'बेबी मलिंगा' ने यॉर्कर से उखाड़ा मिडिल स्टंप (Matheesha Pathirana bowled Aiden Markram)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के यंग बॉलर 'बेबी मलिंगा' मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) अपनी घातक यॉर्कर से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के होश उड़ा देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, बीते रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला गया था जिसमें पथिराना ने SRH के दिग्गज बल्लेबाज़ एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को एक सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया।

पथिराना का ये घातक यॉर्कर सनराइजर्स की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। SRH की टीम 4 विकेट खो चुकी थी और अब सभी ऑरेंज ऑर्मी फैंस की निगाहें एडेन मार्कराम पर टिकी थी। मार्कराम 25 बॉल पर 32 रन ठोक चुके थे और उन्हें बैटिंग करते हुए देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आज एक बड़ी इनिंग खेलने वाले हैं, लेकिन पथिराना ने ऑरेंज ऑर्मी की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेबी मलिंगा सनराइजर्स की इनिंग के 11वें ओवर में अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे। यहां उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल ही मिडिल स्टंप पर यॉर्कर डिलीवर की। मार्कराम यहां हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वो पथिराना की बॉल की स्पीड पर पूरी तरह गच्चा खा गए और ये बॉल उन्हें चकमा देते हुए सीधा मिडिल स्टंप से जा टकराया। आउट होने के बाद मार्कराम पूरी तरह हैरान नज़र आए और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऋतुराज गायकवाड़ (98) और डेरिल मिचेल (52) की शानदार पारी के दम पर सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 212 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके। रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें