मैट हेनरी ने भारत की धरती पर 5 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ा रिचर्ड हेडली का 48 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 17 2024 16:17 IST
Image Source: Google

India vs New Zealand 1st Test:  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन औऱ कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। 

तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट मैच की पारी में सबसे कम रन देकर 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले साल 1976 में भारत के खिलाफ हुए मैच में रिचर्ड हेडली ने 23 रन देकर 7 विकेट लिए थे।  हेनरी ने भी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन देकर 7 विकेट झटके थे।

टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट

हेनरी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं औऱ वह 26 मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा नील वैग्नर ने भी 26 मैच मे 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 25 मैच के साथ रिचर्ड हेडली पहले नंबर पर हैं।  

ऐसा करने वाले चौथे कीवी पेसर

हेनरी न्यूजीलैंड के चौथे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने भारत में टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए गैं। इससे पहले टिम साउदी, डियोन नैश और रिचर्ड हेडली ने यह कारनामा किया था।

बता दें कि भारतीय टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि  पहले दिन बारिश के चलते ना टॉस हुआ था और ना एक भी गेंद का खेल।  भारत के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। टीम के नौ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसमें पांच खिलाड़ी 0 पर आउट हुए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने 5 विकेट, विलियम ओ’रूर्की ने 4 विकेट औऱ टिम साउदी ने 1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें