NZ vs ZIM: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे ढेर, न्यूज़ीलैंड ने ढाई दिन में पहला टेस्ट जीतकर ली 1-0 की बढ़त
NZ vs ZIM 1st Test Highlights: न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को ढाई दिन में खत्म कर ज़िम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी, मैट हेनरी 9 विकेट लेकर मैच के हीरो रहे। न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में मिली 158 रन की बढ़त के बाद ज़िम्बाब्वे को दूसरी पारी में भी राहत नहीं मिल पाई, मैट हेनरी, सैंटनर और ओ’रूर्क ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों की दूसरी पारी में भी सफाई कर दी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में मिले सिर्फ 8 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
न्यूज़ीलैंड ने शुक्रवार, 1 अगस्त को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सिर्फ ढाई दिन में मुकाबला खत्म कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी न्यूज़ीलैंड की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए।
मैच की शुरुआत से ही न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पहले दिन ज़िम्बाब्वे की पहली पारी मात्र 149 रन पर सिमट गई, जिसमें हेनरी ने 6/39 और नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में डेवोन कॉनवे (88) और डैरिल मिचेल (80) की शानदार पारियों की बदौलत 307 रन बनाए और पहली पारी में 158 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
शुक्रवार को तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे ने 31/2 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन एक बार फिर न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सका। सीन विलियम्स ने जरूर 49 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन पूरी टीम 165 रन पर सिमट गई। विल ओ’रूर्क ने 3 और सैंटनर ने 4 विकेट लिए, जबकि हेनरी ने भी दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर मैच में कुल 9 विकेट पूरे किए।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूज़ीलैंड को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 8 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।