मैट हेनरी इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, भारत के खिलाफ CT 2025 के फाइनल में महारिकॉर्ड बनाने का मौका

India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हेनरी ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अभी तक 4 मैचों में 10 विकेट उन्होंने अपने खाते में डाले हैं। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
हेनरी अगर फाइनल में भारत के खिलाफ 4 विकेट हासिल कर लेते हैं को चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। । फिलहाल यह रिकॉर्ड हसन अली और जेरोम टेलर के नाम दर्ज हैं. उनके नाम एक एडिशन में 13-13 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है।
हालांकि हेनरी यह मुकाबला खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है। लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइननल मुकाबले के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लगी थी।
हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो ओवर करने वापस लौटे थे। मैदान पर लौटने के बाद उन्हें फील्डिंग के दौरान डाइव मारते हुए भी देखा गया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “ गैरी स्टीड ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाई हैं, और हम उन्हें इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंगे। हालांकि इस वक़्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।"