भारत के खिलाफ Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, ये खतरनाक गेंदबाज हो सकता है बाहर

Updated: Fri, Mar 07 2025 14:15 IST
Image Source: AFP

India vs New Zealand Final Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) रविवार (9 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइननल मुकाबले के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लगी थी। 

हेनरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो ओवर करने वापस लौटे थे। मैदान पर लौटने के बाद उन्हें फील्डिंग के दौरान डाइव मारते हुए भी देखा गया था। 

बुधवार को मैच के तुरंत बाद मिचेल सेंटनर ने उम्मीद जताई थी कि वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अब हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से 48 घंटे पहले हेनरी की फिटनेस को लेकर पूरी तक से आश्वस्त नहीं है।

गैरी स्टीड ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाई हैं, और हम उन्हें इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंगे। हालांकि इस वक़्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।"

हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी में 16.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। जिसमेंसे 5 विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए लीग स्टेज मुकाबले में लिए थे। इस मैदान पर ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

स्टीड ने कहा,  "वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर हेनरी नहीं खेलते तो न्यूजीलैंड टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी टीम में है। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट में चार मुकाबलों में एक भी नहीं खेला है। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान में हुई वनडे ट्राई सीरीज के एक मैच में वह खेले थे, जिसमें उन्होंने 7 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें