बड़ी खबर: चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की जगह इस खिलाड़ी को किया गया ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ()

जोहानसबर्ग, 27 मार्च | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया टीम में प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ के स्थान पर मैट रेनशॉ को शामिल किया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से खेल की महत्ता पर ध्यान देने की बात कही है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

केप टाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कप्तान स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है और इस कारण वह जोहानसबर्ग में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

रेनशॉ ने शेफील्ड शील्ड फाइनल में क्वींसलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 83 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। 

वॉ ने एक बयान में कहा, "हर किसी की तरह मैं भी केप टाउन में हुई घटना से बेहद आहत हूं। मुझे भी क्रिकेट प्रशंसकों से कई संदेश मिले हैं। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हमेशा से इस बात पर विश्वास किया है कि वह किसी भी स्थिति में जीत हासिल कर सकती है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान में राष्ट्रीय टीम इसी मंत्र पर विश्वास रखेगी। हम कहीं न कहीं अपने पारदर्शी और सही खेल की बात से पीछे हटे हैं।"

वॉ ने कहा, "हमें इन सब चीजों से ऊपर उठना होगा और खेल पर उसी विश्वास को वापस लाना होगा, जो हम भविष्य में बनाए रखते हुए खेलना चाहते हैं। इससे युवा खिलाड़ियों के सपनों को प्रेरणा मिलती रहेगी और उन प्रशंसकों को भी, जो इस खेल को जीते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें