Matthew Breetzke ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 47 साल पुराना ये World Record; ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Updated: Mon, Feb 10 2025 14:29 IST
Matthew Breetzke Century

Matthew Breetzke Century On Debut: 26 साल के साउथ अफ्रीका के यंग बैटर मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने सोमवार, 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ODI डेब्यू मैच में 150 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है और एक 47 साल पुराना World Record भी तोड़ा है।

टूटा 47 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला सोमवार, 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। इसी मुकाबले में मैथ्यू ब्रीत्ज़के को अपने करियर का पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के क्वालिटी बॉलिंग अटैक का सामना करते हुए 148 बॉल पर 11 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 150 रन बनाए।

गौरतलब है कि इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका का ये यंग बैटर ODI डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ डेसमंड हेन्स का 47 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। आपको बता दें कि डेसमंड हेन्स ने साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी। डेसमंड हेन्स की ये इनिंग 47 साल तक ODI डेब्यू की बेस्ट इनिंग रही, लेकिन अब ब्रीत्ज़के ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने मैथ्यू ब्रीत्ज़के

Also Read: Funding To Save Test Cricket

26 वर्षीय ब्रीत्ज़के दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में 150 रन जड़ने का कारनामा किया हो। इस लिस्ट में डेसमंड हेन्स (148) और अफगानी स्टार रहमानुल्लाह गुरबाज़ (127) दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें