इंडियन खिलाड़ी जिसे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहोगे? मैथ्यू हेडन ने चुना ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर मैथ्यू हेडन अपने ताज़ा बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में हेडन से पूछा गया कि वो आगामी वर्ल्ड कप में किस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चुराना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में हेडन ने जसप्रीत बुमराह का नाम ले दिया। हेडन ने कहा कि वो बुमराह को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते देखना चाहेंगे।
मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई टीम में देखना चाहूंगा। जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और अगर मैं भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहूंगा तो वो जसप्रीत बुमराह होंगे। जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और उनसे बेहतर कोई और विकल्प कैसे हो सकता है।'
बुमराह दुनियाभर की टीमों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और हर कोई ये जानता है कि वो भारतीय टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं ऐसे में हेडन का ये बयान बुमराह की अहमियत बताने के लिए काफी है। आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी की है और वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और वो आगामी एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Also Read: Cricket History
बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले दोनों टी-20 जीत लिए हैं और अब उनकी निगाहें तीसरा मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी। बुमराह के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। सोमवार (21 अगस्त) को एशिया कप की टीम का ऐलान भी कर दिया गया है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।